विवि निर्माण के लिए जांच के लिए लिया मिट्टी का नमूना
सठियांव ब्लाक के मोहब्बतपुर गांव में विश्वविद्यालय निर्माण की कवायद शुरू होने पर मंगलवार को लखनऊ की टीम पहुंची। टीम ने विश्वविद्यालय निर्माण प्रक्रिया के तहत मिट़टी का नमूना लिया। अब जल्द ही विश्वविद्यालय निर्माण के लिए नींव रखी जायेगी।
सठियांव ब्लाक के मोहब्बतपुर गांव में विश्वविद्यालय निर्माण के लिए भूमि का सीमांकन पहले ही हो चुका है। विश्वविद्यालय के लिए रेखांकित की गई भूमि के अंदर लगभग 45 स्थानों से 63 फीट से लेकर 65 फीट गहराई तक मिट्टी निकालकर परीक्षण के लिए नमूना लिया गया। परीक्षण के बाद भूमि पर भवन निर्माण करने के लिए खाका तैयार कर यह पता लगाया जायेगा की कहां की भूमि कितने टन लोड लेने की क्षमता रखती है। मंगलवार से मिट्टी निकालकर इसकी कवायद शुरू की गयी। इसे पूरा करने के बाद ही अगला कदम उठाया जायेगा। बतादें कि नमूने के तौर पर ली गई मिट्टी को लखनऊ लैब में भेजा जायेगा। जहां स्वायल टेस्टिंग की जाएगी। मिट्टी का नमूना लिये जाने से क्षेत्रीय जनता को अब लगने लगा है कि जल्द ही विश्वविद्यालय की नींव रखी जायेगी। इस संबंध में राजकीय निर्माण उपखंड लखनऊ में तैनात अधिकारी सुनील कुमार गौड़ ने कहाकि विश्वविद्यालय निर्माण करने के लिए नींव रखने से पहले मिट्टी की जांच कराई जाती है। उसके बाद उसमें भवन निर्माण जांच के आधार पर ही शुरू किया जाता हैं।