कोरोना से बचाव को पुलिस-स्वास्थ्य विभाग की टीम रही चौकस

कोरोना से बचाव को पुलिस-स्वास्थ्य विभाग की टीम रही चौकस


आजमगढ़। कोरोना के खिलाफ पुलिस-स्वास्थ्य विभाग की टीम चौकस रही। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण करते रहे। इसके साथ ही नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र की बाजारों में पुलिस तैनात रही। दोपहर बाद पुलिस ने वाहनों की गहन चेकिंग शुरू की। जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी हुई। पुलिस सुबह से ही सड़क पर टहल रही थी। बाइक व निजी वाहन से लोग आते जाते रहे। पुलिस आटो के आने जाने पर रास्ते से वापस कर रही थी। शहर के भंवरनाथ, करतालपुर, बलरामपुर, बवाली मोड़, सिधारी शंकर जी तिराहा के पास से आटो को पुलिस वापस कर रही थी। इसके बाद भी आटो किसी न किसी रास्ते आ जा रहे थे। दोपहर बाद पुलिस ने गहन चेकिंग शुरू की। नगर के बड़ादेव, पहाड़पुर, कालीचौरा, शारदा चौराहा, बवाली मोड, करतालपुर सहित अन्य स्थानों पर पुलिस ने गहन चेकिंग की। इसके साथ ही जिले के सभी थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने वाहनों की चेकिंग की।